Custodia Fungicide (Azoxystrobin 11 % + Tebuconazole 18.3 % Sc w/w)
Company — Adama India Ltd.
Active Ingredient —
Azoxystrobin 11 % + Tebuconazole 18.3 % Sc w/w
जानकारी—
– Custodia का छिड़काव करनेपर फसल बेहतर और स्वाथ्य रहती है।
– विविध प्रकार की बीमारियोसे सुरक्षा मिलती है।
– प्रभावशाली कस्टोडिया कई दिनों तक पौधे की बीमारियों से संरक्षित करता है ,जिसकी वजह से ज्यादा छिड़काव की जरुरत नहीं पड़ती।
– Custodia यह एक broad spectrum fungicide है।
– यह पौधो में तुरंत प्रभवी रूप से फैलता है और कई बीमारियों से संरक्षण करता है।
फसलें—-
हम इसका छिड़काव मिर्च ,कपास ,धान ,बैंगन ,टमाटर ,भिंडी ,सोयाबीन ,सब्जिया इन फसलों पर कर सकते है।
फफूंदी नियंत्रण —–
पवडरी फफूंदी ,डाउनी फफूंदी ,बोट्रिटिस ,ब्राउन रोट ,ब्लॉसम ब्लाइट ,शॉट होल ,जंग पर नियंत्रण इन सब फफुंदियो को यह नियंत्रित करता है।
डोज—
– 15 लीटर पानी में 25 ml मिलाकर छिड़काव कीजिए ।
कीमत — 250 ml – ₹ 825
Video—