Vespa Fungicide (Propiconazole 13.9 % + Difenoconazole 13.9 %)
Active Ingredient —
Propiconazole 13.9 % + Difenoconazole 13.9 %
जानकारी—
– Vespa में दो कंटेंट होने से दो से ज्यादा मोड ऑफ एक्शन है |
– Propiconazole यह ट्राईझोल ग्रुप का सिस्टमिक फंगीसाइड है, यह एक साथ कई रोगों के ऊपर काम करता है |फंगस के सेल मेम्बरन को ब्रेक डाऊन करने का काम करता है।
– Difenoconazole यह ब्रॉड स्पेक्ट्रम सिस्टमिक फंगीसाइड है, यह फंगस आने से पहले भी काम करता है और फंगस आने के बाद भी काम करता है |
– फंगस के कोशिका झिल्ली में स्टेरोल के जैव संश्लेषण में इंटरफेर करके फंगस को रोकता है |
– इसमें ट्रांस्लामीनार एक्शन भी है यानी आपने अपनी फसल पर पत्तों के ऊपर छिड़काव किया है तो नीचे की तरफ जाकर भी फंगस को कंट्रोल करता है |
फसलें—-
हम इसका छिड़काव सोयाबीन, मूंगफली, धान, कपास, गेहूं, मिर्च, इन फसलों पर कर सकते है।
फंफूदि नियंत्रण —––
पाउडरी मिल्डयू, लिफ स्पॉट, ब्लाइट, टिकका रोग, इन सब फफुंदियो को यह नियंत्रित करता है।
– Vespa का पहला छिड़काव फसल पर 40 से 45 दिनों की होने के बाद ही करें पहले ना करें |
– Vespa का छिड़काव करने के बाद 3 घंटे तक बारिश नहीं आनी चाहिए |
Video—