Ampligo Insecticide (Lambda-Cyhalothrin 4.6% w/w + Chlorantraniliprole 9.3% Zc)
Company — –
Syngenta India Ltd.
Active Ingredient —
Lambda-Cyhalothrin 4.6% + Chlorantraniliprole 9.3% Zc
– Ampligo में दो कंटेंट होने से दो से ज्यादा मोड ऑफ एक्शन है |
– lambda-cyhalothrin एक कांटेक्ट कीटनाशक है|
– lambda-cyhalothrin में नॉक डाउन एक्शन है, जिसे यह किटको के संपर्क में आते ही उनके नर्वस सिस्टम को डैमेज कर उन्हें मार देता है |
– यह चबाकर खानेवाले किटक और अन्नारस शोषण करनेवाले कीटको को नष्ट करता है |
– Chlorantraniliprole यह एक broad-spectrum कीटनाशक है ब्रॉड स्पेक्ट्रम मतलब एक किटको के साथ अनेक किटको के ऊपर यह काम करता है |
– यह सिस्टमिक कीटनाशक है, यानी कि अंतरप्रवाही कीटनाशक है यह फसल के अंदर जाकर कार्य करता है |
– इसमें ट्रांस्लामीनार एक्शन भी है Chlorantraniliprole आपके फसल की पत्तियों के ऊपर की ओर से नीचे की ओर जाने की क्षमता रखता है |
– किटक की त्वचा भी Chlorantraniliprole के संपर्क में आ गई तो यह त्वचा में जो कैल्शियम की चेन होती है उसको ब्रेकडाउन कर उसे तोड़ कर उस कीटक के अंदर प्रवेश कर किटको को भूखा मार देता है जिसके कारण कीटक मर जाता है |
– एंप्लीगो कीटक के अंडे लारवा और किटको को पूरी तरह नष्ट कर देता है |
– एंप्लीगो का छिड़काव करने के बाद यह 11 दिनों से ज्यादा दिनों तक काम करता है |
फसलें—-
हम इसका छिड़काव सोयाबीन ,कपास ,बैंगन ,धान, भिंडी की फसले इन फसलों पर कर सकते है।
किट नियंत्रण —–
पत्ते का कीडा, गर्डल बीटल, सेमीलूपर, तना मक्खी, तना भेदक, फल भेदक, तेला, तना छेदक, पत्ता मोड़क, हरा फुदका, सुंडियाँ, फली भेदक, इन सब कीटो को यह नियंत्रित करता है।