Atranex Herbicide (Atrazine 50% Wp)
फसलें—-हम इसका उपयोग मक्का ,गन्ना इन फसलों पर कर सकते है।
खरपतवार नियंत्रण — लसुआ ,बोकना ,दूधी ,मकड़ा घास ,जंगली चौलाई ,पत्तर चट्ठा ,मंडला ,कुल्फ़ा ,इन सब खरपतवार को यह नियंत्रित करता है।
डोज—
-स्प्रे में डोज— 15 लीटर पानी में 50 gm एट्राजिन मिलाकर बोआई होने के दो दिन के अंदर इसका प्रयोग करे।
-यूरिया के साथ हाथ से फेकने के लिए एक एकड़ में २ किलो एट्राजिन का उपयोग कीजिए।
प्रयोग का सही समय — –बोआई होने के दो दिन के अंदर इसका प्रयोग करे।
– मक्का की ज्यादा बड़ी फसल में प्रयोग न करें अन्यथा बड़ा चारा बी नहीं मारेगी और बाद की फसल में नुकसान पहुचायेगी।
– यूरिया में मिलकर खेत में फेकते समय खेत में बहुत अच्छी नमी होना जरुरी है।
– यूरिया में मिलकर खेत में फेकते समय रिमझिम बारिश हो जाये तो बहुत अच्छा काम करती है
– वही स्प्रे के बाद 4-5 घंटे तक बारिश न आये तो वह अच्छा काम करती है।
कीमत — 500 gm — ₹ 170
Video—