Interpid Insecticide (Chlorfenapyr 10% Sc)
Company — BASF India Ltd.
Active Ingredient — Chlorfenapyr 10% Sc
जानकारी—
– Interpid माइट्स और डायमंड बैक मोथ के खिलाफ सक्रिय है।
– Interpid एक नई पीढ़ी का उत्पाद है ,जिसमे पायरोल रसायन है।
– Interpid एक पेट जहर है ,जो कीड़ो की ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया को रोकता है।
– Interpid कोशिका के अंदर माइटोकॉन्ड्रिया स्तर पर ऊर्जा उत्पादन को रोकता है और इस तरह किट भूकमरी से मर जाता है।
– इसको हम अन्य कीटनाशक के साथ या बुर्शीनाशक के साथ मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं |
फसलें—-
हम इसका छिड़काव शिमला मिर्च ,मिर्च ,बैंगन ,गन्ना ,कपास ,गेंहू ,चावल ,अंगूर ,केला ,अनार इन फसलों पर कर सकते है |
किट नियंत्रण —–
लीफमिनर्स ,थ्रिप्स ,माइट्स ,मकडिया ,अन्य किट ,डायमंड बैक मोथ इन सब कीटो को यह नियंत्रित करता है|
डोज—
15 लीटर पानी में 30 ml मिलाकर छिड़काव कीजिए।
कीमत — 300 ml – ₹ 850
Video—