spinetoram 11.7 sc uses in hindi

Syndicate Insecticide (Spinetoram 11.7% Sc.)

Company —  Nagarjuna (NACL) Ltd.

Active Ingredient —

Spinetoram 11.7% Sc.

जानकारी— 
– यह एक ग्रीन लेवल का कीटनाशक है। मतलब इसके उपयोग करनेसे पर्यावरण और मित्र कीटो को कोई हानी नहीं होती। 
– यह सभी प्रकार की इल्लिया और थ्रिप्स से सुरक्षा देता है। 
– इसका असर काफी दिनों तक बना रहता है। 
– यह फसल को स्वस्थ बनाकर उत्पादन बढ़ाने में मदत करता है। 
– इसका उपयोग फुल खिलते और फलते समय करना चाहिए। 
– किटक कण्ट्रोल की बात करे तो यह नर्वस सिस्टम को ब्लॉक कर देता है जिससे किटक की मौत हो जाती है। 
फसलें—-
हम इसका छिड़काव मिर्च ,कपास,भिंडी ,बैंगन ,पत्तागोभी ,टमाटर ,चाय ,प्याज ,स्ट्रॉबेरी ,मुंग ,सब्जियां इन फसलों पर कर सकते है। 

किट नियंत्रण —
थ्रिप्स ,अमेरिकन इल्ली ,तम्बाकू इल्ली ,पत्तालपेट ,तनाछेदक , बोलवार्म ,फलछेदक ,तेला ,लिफ़ माइनर ,लिफ़ हॉपर ,यह सभी रस चूसनेवाले किट और इल्लियों को कंट्रोल करता है। 
डोज—
15 लीटर पानी में 18 ml मिलाकर छिड़काव कीजिए। 

Video–



Leave a comment